बलरामपुर

मंदिरों व दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़
30-Sep-2025 10:54 PM
मंदिरों व दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,30 सितंबर। शारदीय नवरात्र पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। सभी मंदिरों व पंडालों में माता की पूजा-अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुर्गा पंडालों में सप्तमी से माता के पट खुलने के बाद श्रद्धालुगण माता के दरबार में भक्ति पूर्वक पूजा करने पहुँच रहे हैं।

 शारदीय नवरात्र अब अंतिम चरण पर है। नगर में माँ महामाया मंदिर सहित दुर्गा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस शारदीय नवरात्र पर पुरे क्षेत्र में भक्तिमय का वातावरण निर्मित है। शहर ही नहीं गाँवों में भी श्रद्धालुगण अपने पूरी भक्तिभाव के साथ मंदिरों एवँ दुर्गा पंडालों में पूजा अर्चना करने पहुँच रहे हैं।

 इस वर्ष माँ महामाया मंदिर में 77 तेल व 146 घृत के मनोकामना ज्योत जलाई गई है। इसके साथ ही बुधवार को दुर्गा नवमी के अवसर पर मंदिरों एवँ पंडालो में हवन पूजन व पूर्णाहुति पश्चात कन्या भोजन कराया जाएगा तथा अखंड भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। राजपुर में माँ दुर्गा की पूजा के लिए गांधी चौक सहित स्टेट बैंक के पास दुर्गा पंडाल बनाया गया है जहां पुरे नौ दिनों तक माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही हैं।

 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है, माँ महामाया मंदिर सहित सभी दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा की पुरे भक्तिभाव से पूजा अर्चना की जा रही है।

 इसके लिए मंदिरों सहित दुर्गा पांडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है।

शारदीय नवरात्र के प्रारंभ होते ही क्षेत्र के सभी श्रद्धालुगण माता के दरबार में पूरे भक्ति भाव से पुजा करने मंदिरों पंडालों में उपस्थित हों रहे हैं। इसके साथ ही बुढाबग़ीचा में माँ काली मंदिर बुढाबग़ीचा समलाई मंदिर नवकी माँ चंद्र घंटा मंदिर बघिमा दुर्गा पंडाल बरियों सहित सभी माता के मंदिरों में शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूरे विधिविधान के साथ पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना कराई जा रही है।


अन्य पोस्ट