बलरामपुर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 मार्च। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में लोकरंग-2022 सप्तम वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से कुंदन कुमार कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य, रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता एवं अतिविशिष्ट अतिथि विवेकानंद झा डीएफओ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रदीप खेस, भानु दीक्षित जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर वरिष्ठ नागरिक रिपुजित सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी, संजीत चौबे, इंद्रजीत दीक्षित के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। छात्राओं की छत्तीसगढ़ राजगीत व स्वागत गीत की प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों के पुष्पगुच्छ एवं बैज से स्वागत उपरान्त महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पठन किया गया।
मुख्य अतिथि कुंदन कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य बड़ा रखें, उसके अनुरूप मेहनत करें और जो भी काम करें पूरी ईमानदारी से कर,ें ताकि आप एक सफल प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक या प्रोफेसर बन सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाविद्यालय का यह समय विद्यार्थियों भविष्य निर्माण व व्यक्तित्व विकास का सुनहरा अवसर है। आप प्रशासनिक अधिकारी बन कर जनता का विश्वास अर्जित करें, ताकि समाज में सुख-शांति व समृद्धि ला सकें। भानु दीक्षित, विनोद तिवारी, प्रदीप खेस ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नैक मूल्यांकन में निष्ठापूर्वक दायित्व निर्वहन के लिये अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किया गया। एनसीसी में कैडेट्स को बी-प्रमाण पत्र, क्रीडा गतिविधियों, बौद्धिक एवं कला गतिविधियों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीत स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र य पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं ने लोकरंग-2022 में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अंकिता राय एवं साथियों का नृत्य- ऐसा देश है मेरा, ऊषा मंडल का एकल नृत्य - शिव ताण्डव, एनसीसी के आरिफ एवं साथियों का मां तुझे सलाम, अपर्णा पाल का चटक मटक रीमिक्स सांग, श्रेया एवं साथियों का दिया नृत्य ने वाहवाही लूटी।
प्राचार्य के निवेदन पर कलेक्टर ने महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब एवं ग्रंथालय में संदर्भ एवं प्रतियोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने 30 लाख रूपये उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. यू.के. पाण्डेय, एवं आभार प्रदर्शन प्रो. एन. के. सिंह किया सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन में लक्ष्मीदास मानिकपुरी, अंजू यादव एवं प्रीतम कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अर्चना गुप्ता, ओमशरण शर्मा, अनुभा मिंज, ब्लासुयिस एक्का, अमरदीप एक्का, शैलेष कन्नौजिया, गोलू साहू, सुरेश रवि, अरविंद लकड़ा, यूगंती श्रीवास, उज्जवल कश्यप, विद्या राजपूत, मंजरी पटेल, अनिल पाल, अनिल कुमार, मघुनंदन भारद्वाज, गिरवर प्रसाद कोरी, विजय तिर्की एवं एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय भूमिका रही।