बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 जून। पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनिल कुमार (30) भदार (बोदालपारा) निवासी गत 2 जून को थाना आकर मर्ग इंटीमेशन कराया कि सकल राम अपने पत्नि फुलबासो के साथ अलग मकान बनाकर रहता था। जब वह उसके घर पहुंचकर तो देखा कि सकल राम की लाश घर में रखी थी तथा पास में फुलबासो बैठी थी।
फुलबासो से पूछने पर बताई कि 30 मई को घर में मटन बनाकर दोनों शराब पिये थे। दिन के करीब 10 बजे घर के सामने पेड़ के नीचे सकल सोया था, तभी फुलबासो द्वारा सकल को उठाते हुये झगड़ा कर बोलने लगी कि चावल बेचकर शराब पी रहे हो कमाने नहीं जाते हो, कहकर विवाद करते हुए फुलबासो द्वारा पैर की ऐड़ी से सकल के पेट में मारना बताई, जिससे सकल के पेट में काफी दर्द होने लगा, इसके बाद उसे इलाज के लिए शंकरगढ़ ले गई थी। ठीक नहीं होने पर 1 जून को अम्बिकापुर ले गई थी, जहाँ सकल राम की शाम करीब 8 बजे मृत्यु हो गई। जिसके बाद वह वापस घर लेकर आ गई। जाँच में पता चला कि सकल की मृत्यु उसकी पत्नी फुलबासो के द्वारा पैर के ऐड़ी से सकल के पेट में मारने से पेट में काफी चोट लगने से इलाज के दौरान रात्रि करीब 8 बजे हो गई।
पुलिस ने आरोपी फुलबासो (34)डीह कोरवा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसको धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।