बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 8 जून। बुधवार की दोपहर एनएच-343 में बलरामपुर जिला मुख्यालय के समीप डूमरखी नाले के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से ट्रेलर पर सवार 4 मजदूर घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत गंभीर है। घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। रामचन्द्रपुर ब्लॉक के केरवासीला से सडक़ निर्माण कर मजदूर लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मजदूर सडक़ निर्माण कार्य करने के बाद 1 ट्रेलर में रोलर और पेवर मशीन को लोड कर अम्बिकापुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एनएच 343 पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरखी नाले के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर में सवार बाल साय गोड़, पंडित,करन, रनमोहन गोड़ घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव मौके पर पहुँचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर में लोड पेवर मशीन और रोलर के आपस में टकराने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। इस घटना में घायल सभी लोग लुंड्रा क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो कि ठेकेदार महेश तिवारी के लिए काम करते थे।