बलरामपुर

रामानुजगंज में जेके सीड्स की कार्यशाला
23-May-2022 9:48 PM
रामानुजगंज में जेके सीड्स की कार्यशाला

रामानुजगंज,23 मई। नगर के आमंत्रण धर्मशाला में जेके सीड्स की कार्यशाला का आयोजन डिस्ट्रीब्यूटर संजय गुप्ता एवं अमित गोयल के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों को बीजों का भी वितरण किया गया।

डिसटीब्यूटर संजय गुप्ता ने जेके सीड्स के फायदे के बारे में विस्तार से किसानों को समझाते हुए बताया कि बहुत से ऐसे किसान भाई हैं, जिन्होंने जेके सीड्स का उपयोग कर अपना आए बढ़ाया उनकी पैदावार अच्छी हुई।

संजय गुप्ता ने बताया कि 1 एकड़ में 34 क्विंटल धान पैदा होता है। डीएम सोमारू यादव ने किसानों को जेके सीड्स के विषय में जानकारी देते हुए उनकी विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। जेके सीड्स के द्वारा किसानों को सीड्स का वितरण भी किया गया।

क्षेत्र के प्रगतिशील 30 गांव के विभिन्न किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।इस दौरान राकेश सिंह,रमेश शाह,तरुण मिस्त्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट