बलरामपुर

खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
30-May-2022 7:58 PM
खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

राजपुर,30 मई।बलरामपुर जिले के राजपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित में आज सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर खाद की मांग करने लगे। सुबह के 11.30 बजे तक भृत्य के अलावा कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नहीं आने पर किसानों ने आक्रोशित होकर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे।

 एक घंटे बाद एसडीएम विशाल महाराणा और थाना प्रभारी अखिलेश सिंह की समझाइश पर  किसान शांत हुए और एसडीएम ने समिति के लिपिक को बुलवाकर ग्राम वाइज लिस्ट निकाल कर किसानों को जानकारी दिये जाने हेतु निर्देश दिए, जिसके बाद किसान वहां से वापस लौटे।आक्रोशित किसानों का कहना था कि खाद के लिए लगातार महीने भर से चक्कर लगा रहे हैं और प्रबंधक और कर्मचारियों द्वारा लगातार दिन दिन भर बैठाकर वापस भेज दिया जाता है। आज समिति के कर्मचारियों द्वारा  खाद देने हेतु बुलाया गया था लेकिन प्रबंधक नहीं आये और न ही कर्मचारी पहुंचे थे। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं।

किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जब समिति प्रबंधक कार्यालय पहुंचते हैं तो किसानों से टोकन और चेक काटने के नाम पर 100 रु कट ओर गुटका के नाम पर पैसा व अन्य चीजें माना जाता है, जिसको लेकर उन्होंने शिकायत एसडीएम से भी की है। साथ ही किसानों ने समिति कार्यालय के सामने शेड और प्याऊ का भी व्यवस्था करने की मांग की हैं।

सभी मांगों को सुनने के बाद एसडीएम ने तत्काल डीएमओ बलरामपुर अरुण विश्वकर्मा से चर्चा की। उनके द्वारा कहा गया कि कल सुबह तक एक बोरी इफको और 2 बोरी यूरिया आने की संभावना है, जिसके बाद एसडीएम ने किसानों को सारी चीजें बताएं और कहा गया कि जैसे ही खाद आएगी तो किसानों को जल्द सूचना देकर वितरण किया जाएगा। आक्रोशित किसानों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से 2 किलोमीटर तक पैदल सडक़ पर चलकर प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। आक्रोशित किसानों का यह भी आरोप था कि समिति प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा बात करने पर सही ढंग से बात नहीं करते, इसको लेकर भी नाराजगी जताई थी।


अन्य पोस्ट