बलरामपुर

हफ्ते भर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें
04-Jun-2022 8:08 PM
हफ्ते भर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 जून।
एक सप्ताह में रामानुजगंज थाना अंतर्गत तातापानी से लेकर रामानुजगंज तक आधा दर्जन से अधिक चोरी हो चुकी है। तातापानी के मेडिकल दुकान में करीब 3 लाख की चोरी हुई तो वहीं आरागाही में चोरों के द्वारा कार से आकर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ले गए। रामानुजगंज में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी हुई वहीं छुटपुट चोरी की अन्य घटनाएं भी हुई, परंतु अब तक किसी भी मामले में पुलिस को चोरों का सुराग नहीं लग सका है। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से दहशत का माहौल है।

गौरतलब है कि रामानुजगंज थाना के अंतर्गत एकाएक लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, 31 मई की रात में चोरों के द्वारा  तातापानी के किरण मेडिकल में दरवाजा तोडक़र करीब 3 लाख चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर गया था, परंतु चोरी की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी चोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया। मेडिकल संचालक संतोष कुमार ने बताया कि व्यापारी को देने के लिए पैसा रखा था, जिसे चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया।

कार से आए, ट्रैक्टर का बैटरी चोरी करके ले गए
आरागाही के लखन प्रसाद गुप्ता के यहां घर के बाहर रखी ट्रैक्टर का बैटरी दो चोर कार से आए एवं बैटरी चोरी करके वापस कार से भाग गए। घटना की सूचना लखन प्रसाद गुप्ता के द्वारा रामानुजनगंज थाने में दी गई।

दिनदहाड़े बाइक की चोरी
नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी महेश अग्रवाल का 2 जून को मोटरसाइकिल सीजी 15 सीडब्ल्यू 4855 घर के बाहर सुबह 10.30 बजे चोरी हो गया। महेश अग्रवाल ने बताया कि मैं 10.30 बजे अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल रखा, 10 मिनट के बाद जब घर से बाहर निकला तो मोटर साइकिल गायब था।

2 जून की रात में राम मंदिर परिसर में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी धनंजय दुबे की मोटरसाइकिल चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल का लॉक तोडक़र नम्बर प्लेट को तोडऩे का प्रयास किया गया था, वहीं नंबर प्लेट में कपड़ा लगा दिया गया था। संभवत मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने पर उसे शिव मंदिर घाट के समीप छोड़ दिया गया था, जो ढूंढने के दौरान मिला।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर
आरागाही एवं रामानुजगंज वार्ड क्रमांक एक में हुई चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। अब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है कि चोरों तक कैसे पहुंचे। नगर में तेजी से नशाखोरी बढ़ रही है, वहीं कई बार किशोरों के द्वारा नशे की लत में चोरी की घटना की जा चुकी है। कई बार पकड़ाए भी हैं, वहीं जिस प्रकार से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, उसमें नशे की लत में फंसे किशोरों भी संदेह जताया जा रहा है।

सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि लगातार पतासाजी की जा रही है, वहीं संदेहियों से पूछताछ भी हो रही है, जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट