बलरामपुर

रविवार को जशपुर के बुर्जुडीह में गाज गिरने से हुई थी 3 मौतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,30 मई। बलरामपुर जिले की सीमा से लगे जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुर्जूडीह में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। इनमें से मृत एक युवक की पत्नी अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और फांसी लगा आत्महत्या कर ली। हादसे में झुलसे 10 अन्य में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
बुर्जुडीह में रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में शाम करीब पांच बजे आंधी-तूफान के साथ बारिश के दौरान गाज गिरने से दो युवक एवं एक बालिका की मौके पर मौत हो गई थी एवं 20 अन्य घायल हो गए थे। इनमें से 10 घायलों को 108 के माध्यम से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़, जिला बलरामपुर लाया गया। बीएमओ डॉ. आफ़ताब आलम के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू हुआ। मृतकों में दिलेश्वर सोनवानी (23 वर्ष), ब्रम्हा पिता मंगल (24 वर्ष) एवं सोनिया पिता संतोष (12 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में दो बच्चों को 50 फीसदी से अधिक झुलस जाने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य का इलाज भी यहां चल रहा है।
एक माह पूर्व हुई थी शादी, सदमा नहीं कर सकी बर्दाश्त
आकाशीय बिजली गिरने से मृत दिलेश्वर सोनवानी की शादी एक माह पहले शंकरगढ़ के महुआडीह निवासी 21 वर्षीय सविता के साथ हुई थी। सविता अपने पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और सोमवार को उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना से दिलेश्वर व सविता का परिवार सदमे में है।
सीएम ने दिए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश
बुर्जुडीह में गाज गिरने की घटना पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने एवं घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिये हंै। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज एवं शंकरगढ़ अस्पताल में घायलों को देखने एसडीएम एवं अन्य अधिकारी पहुंचे व बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये।