‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मार्च। सीतापुर थाना अंतर्गत लूट के 3 मामलों सहित थाना कोतवाली अंबिकापुर अंतर्गत स्कूटी लूट के एक मामले में सरगुजा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मामले में 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार किए गए हंै, 2 खरीददार आरोपियों पर भी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है। थाना सीतापुर पुलिस टीम,थाना बतौली पुलिस टीम,साइबर सेल एवं स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।
आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, देसी कट्टा, मैगजीन, 3 जिन्दा राउंड, लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, लूटा गया मोबाइल, 1 घटना में प्रयुक्त मोबाइल, 71.66 ग्राम गला हुआ सोना, 195 ग्राम चांदी गला हुआ, नगदी रकम 2500/- रुपये, लूटा गया मंगलसूत्र एवं 2 पायल कुल किमती मशरुका लगभग 15 लाख बरामद किया गया है।
आरोपी शिवा उफऱ् डेविड एक्का कई आपराधिक प्रकरणों मे शामिल रहा हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर,पत्थलगांव एवं बगीचा मे लूट चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी लखन उराव जशपुर के दोहरे हत्याकांड का आरोपी रहा हैं, आरोपी द्वारा पैसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करने पर जेल भेजा गया था।
मामले में अन्य आरोपी फरार हैं, आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही मामले के सभी शामिल आरोपी गिरफ्तार होंगे।
थाना कोतवाली अंतर्गत लूट के मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया सुमन भगत हाल मुकाम महावीर हॉस्पिटल के पास गांधीनगर किराये का मकान स्थाई मुकाम देवगढ़ जुनापारा थाना सीतापुर कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया वर्तमान में गाधीनगर महावीर हास्पीटल के पसा विराज बंगाली के किराये का मकान में रहकर डीसीए की पढ़ाई कर रही हूं कि दिनाक 23 नवंबर 24 को प्रार्थिया अपने घर देवगढ़ से अपनी स्कुटी क्रमांक सीजी/15/ईसी/4324 से अकेली अम्बिकापुर आ रही थी, रात करीब 10 बजे लुचकी घाट के पास पहुंची थी उसी समय मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात लडके प्रार्थी के स्कूटी वाहन से चाभी निकाकर प्रार्थिया कों धक्का देकर जमीन में गिराकर प्रार्थिया का विवो कंपनी का मोबाईल व स्कूटी वाहन को लुट कर मौक़े से भाग गये हैं।
थाना सीतापुर अंतर्गत लूट के पहले मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिव्या कान्ता टोप्पो ग्राम कुनमेरा मुड़ापारा पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर के मकान में किराये से निवासरत है,कि 7 फरवरी 25 के रात्रि में खाना पीना खाकर अपने कमरे को बंद करके सोई हुई थी कि रात्री करीब 1.30 बजे तीन अज्ञात नाकाबपोश व्यक्ति घर का छानी तोडकर अंदर प्रवेश कर प्रार्थिया कों जान से मारने की धमकी देकर आलमारी से नगद 3500/- कान का टप्स सोने का 2 जोडी, दो जोडी पायल, मंगलसूत्र, स्कूटी का चाबी 2 नग, 2 नग एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोटर आई डी, आर सी बुक, मोबाइल लूट कर ले गये, थाना सीतापुर अंतर्गत लूट के दूसरे मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राधेश्याम गुप्ता साकिन नवापारा थाना सीतापुर का 27 फरवरी 25 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी फारेस्ट विभाग में डिप्टी रेंजर पद से सेवानिवृत होकर अपने परिवार के साथ नवापारा सीतापुर मे रोड किनारे घर बनाकर रहता हैं कि दिनांक 26 फरवरी 25 को प्रार्थी एवं इसका परिवार घर मे रात्रि मे खाना खाने के बाद अपने अपने रूम मे सोये थे, अचानक करीब रात 01.30 बजे उपर घर के पहला मंजिल से दरवाजा को लात मारकर खोलकर तीन व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति चेहरा में कपड़ा बांधा हुआ था, 02 व्यक्ति काला हेलमेट लगाये हुये थे, तीनों काला नीला रंग का जैकेट पहने हुये थे।
02 व्यक्ति कट्टा रखे थे व एक व्यक्ति के पास तलवार रखा हुआ था घर मे घुसकर डरा धमका कर प्रार्थी के बड़े लडक़े अजय को उसके रूम में बाहर से बंद कर प्रार्थी के पिताजी जो उपर पहला मंजिल मे सोये थे उनको अपने साथ नीचे लाकर प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्य जो कि अलग अलग रूम मे सोये थे को उठाकर एक रूम में बैठाकर घर के सभी लोगों का मोबाईल अपने पास रख लिये एक व्यक्ति जो तलवार रखा था जो बोला कि हल्ला करोगें तो गोली मार देंगे, हमलोग पार्टी के आदमी है हमलोग जांच करने आये है, तलवार वाला आदमी गेट पर खड़ा रहा। दुसरा व्यक्ति प्रार्थी के छोटी बहु के रूम में गया, और सारा सामान को जिसमें सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम को अपने पास रख लिये फिर प्रार्थी से प्रार्थी के रूम का अलमारी का चाबी मांगे और अलमारी खोलकर सोना चांदी व नगदी रकम निकाले उसके बाद दूसरा अलमारी लकडी का जिसमें पेटी था उसका चाबी मांगे और उसमें रखा नगद राशि एवं सोने का अंगुठी जो बैग मे था बैग सहित रख लिये फिर दुकान के दरवाजा खोलकर काउटर के दराज से नगदी रकम निकल लिये उसके बाद तीनो व्यक्ति प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों के पास आकर धमकाने लगे, उसके बाद दरवाजा बंद कर दिये और मेन गेट से बाहर चले गये। कुछ देर बाद प्रार्थी का पोता जो सोया था उस दरवाजा को बंद नहीं किये थे जो पोता आकर दरवाजा को खोला और बताया कि मेरे गले में सोने का चैन था उसे भी लुट कर ले जाना बताया हैं, उनके जाने के बाद हल्ला किये तब प्रार्थी का मंझला भाई सत्यनारायण गुप्ता परिवार सहित आये उन्ही के मोबाईल से आसपास के लोगों को बताये, तथा प्रार्थी के सैमसंग मोबाईल कों ले गये है और अन्य मोबाईल को छोड दिए। लुट किये गये मशरूका में सोने का मंगलसुत्र 12 ग्राम, मंगलसुत्र 1.5 तोला, जोधाहार 03 तोला, कान टप 10 ग्राम, कान टप 07 ग्राम कान टप 04 ग्राम , हार 12 ग्राम, अंगुठी 06 नग, चैन 02 नग, मांगटीका 02 नग, नथीया बडा, लोकेट 04 नग, पायल 04 सेट, करधन, पंजा, छोटा पायल, कटोरी चांदी, पुराना सोना, कान टप 01 तोला, कान टप 01 तोला, रानीहार 04 तोला, कंगन 04 नग एवं नगद 2,00,000 रूपये कुल जुमला 1300000/- रूपये को लुट कर ले गये है,मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना सीतापुर अंतर्गत लूट के तीसरे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल साकिन राधापुर थाना सीतापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मकान एनएच 43 से लगा हुआ है, कि दिनांक 16 मार्च 25 एवं 17 मार्च 25 के मध्य रात्रि लगभग 02 बजे प्रार्थी के घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा में 04 अजात व्यक्तियों को जिन्होने चेहरा एवं सिर पर कपडा बांध रखा था प्रार्थी के घर के बाउड़ी वाल को पार कर अन्दर प्रवेश करते देखा गया तथा उनके हाथ में कोई हथियार रखे सीसीटीव्ही कैमरा में दिख रहा था, उनके द्वारा घर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया गया जो घर के लोग जाग रहे थे जिनका आहट पाकर भाग गये थे.शाम को प्रार्थी सीतापुर आया था, रात्रि करीब 09.30 बजे जैसे ही घर के पास पहुंचा तो पुन: चार नाकाबपोश जो हाथ में कट्टा एवं तलवार रखे थे, प्रार्थी के गाड़ी का लाईट देखकर घर के पीछे खेत तरफ दौडते भाग गये, प्रार्थी के चौकीदार राजकुमार का 01 नग मोबाईल लुट कर भाग गये है। हाथ में कट्टा व तलवार रखना बताया हैं, मामले प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।