‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च। अंबिकापुर में सोमवार को ईदुलफितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईदुलफितर की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए खुशियां बांटते नजर आए। शहरभर में उत्साह और उल्लास का माहौल था।
जामा मस्जिद अंबिकापुर के पेश इमाम अबरार अहमद मिसबाह साहब ने ईद की नमाज़ ईदगाह में पढ़ाई।मुल्क में अमन चैन सलामती और जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। सभी को नेक रास्ते पर चलने का संदेश दिया।
श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जनाब शफी अहमद साहब ने भी सभी को मुबारकबाद दी।
अंजुमन कमेटी के अब्दुल लतीफ़, परवेज़ आलम गांधी, अफजाल अंसारी, याकूब ख़ान, ज़लील सिद्दिकी, ग़ुलाम भाई,सादिक़ हुसैन,बाबू ख़ान, अमीर अंसारी शामिल हुए।
ईदुलफितर रमजान के महीने के बाद आने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह दिन विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए खुशी और आभार का प्रतीक होता है। रमजान के महीने में दिनभर उपवासी रहने के बाद, यह त्योहार रात्रि की नमाज के साथ शुरू होता है और विशेष रूप से ईद की नमाज के साथ एक नई शुरुआत का संदेश देता है।ईदुलफितर की नमाज अम्बिकापुर के प्रमुख मस्जिदों में सुबह के समय अदा की गई। शहर की जामा मस्जिद, इमामबाड़ा मस्जिद, और अन्य मस्जिदों में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. नमाज के दौरान लोग एकसाथ खड़े होकर, एकसाथ रुख करके, और अल्लाह की मर्जी की दुआ करते हुए नमाज अदा करते हैं। इस समय मस्जिदों में शांति और भक्ति का वातावरण था।
नमाज के बाद, लोग मस्जिद के बाहर निकलकर एक-दूसरे से मिलते हैं. वे गले लगकर, हाथ मिलाकर और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर भी ईद की खुशियां साझा करते हैं. इस दिन खासतौर पर रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की जाती है. लोग एक-दूसरे को मीठे पकवान और सेवइं बांटते हैं, और साथ ही इस दिन की विशेषता को महसूस करते हैं।
इस दिन का एक और महत्वपूर्ण पहलू है जक़ात देना
मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान करते हैं. इस दान को ‘जक़ात’ कहा जाता है, जो कि इस दिन का एक अहम हिस्सा होता है। इसके जरिए, मुस्लिम समाज में एकता और भाईचारे का संदेश फैलता है।
अम्बिकापुर में इस बार की ईदुलफितर विशेष रूप से खुशी का दिन बना। सभी ने मिलकर इस दिन को बहुत धूमधाम से मनाया। इस दिन ने लोगों को एकजुट करने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. ईदुलफितर के इस आयोजन ने यह साबित किया कि धर्म और संस्कृति से परे, लोग अपनी खुशियों को साझा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.ईद के इस खास दिन पर अम्बिकापुर शहर में यह खुशियां और उल्लास एक नई ऊर्जा के साथ लोगों के चेहरों पर दिखाई दी।
इंद्र वाटिका में ईद मिलन समारोह का आयोजन
श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं अंबिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के द्वारा इंद्र वाटिका में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, समारोह में विधायक प्रबोध मिंज,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत,पूर्व सभापति अजय अग्रवाल,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सहित सैकड़ो लोग इस समारोह में शामिल हुए एवं नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद से गले मिल ईद की बधाई दी।