‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। न्यूड पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपी जेम्स बैक को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। जेम्स सरगुजा के सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग में बड़े बाबू के पद पर पदस्थ था । उस पर कुछ वर्ष पहले 83 लाख रुपए के घोटाले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर किया था। और वह अग्रिम जमानत में चल रहा था ।आरोपी जेम्स बैक कोतवाली पुलिस पेश होने कई बार नोटिस दे चुकी है। उसकेरायपुर के होटल में भी नोटिस चस्पा किया गया था।
इससे पहले सभी 7 आरोपियों को कल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इससे पहले 13.09.2025 को सोशल मिडिया एवं अन्य माध्यम से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि APARICHIT CLUB PRESENT ·Ô¤ mæÚUæ RAIPUR'S BIGGEST STRANGERS HOUSE/POOL PARTY का आयोजन 21 सितम्बर को 04.00 बजे से मध्य रात्रि तक व्हीआईपी रोड के किसी फार्म हाऊस/पब/पूल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस के द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए अपरिचित क्लब के संचालक एवं पूल पार्टी के आयोजको एवं मोबाइल नंबर के धारकों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया। संतोष जेवानी एवं अजय महापात्रा इवेंट आर्गेनाईज करने वाले थे। संतोष गुप्ता जिसका भाठागांव में एस.एस. नाम से फार्म हाउस है, उक्त इवेंट हेतु संतोष गुप्ता द्वारा अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया गया था। अवनीश गंगवानी द्वारा इवेंट का प्रमोशन कराया जा रहा था एवं ङ्ख॥्रञ्ज ढ्ढस् क्र्रढ्ढक्कक्र नाम से इवेंट का करता है प्रमोशन। आरोपी जेम्स बेक व्ही.आई.पी. रोड तेलीबांधा रायपुर स्थित हाईपर क्लब का मालिक/संचालक है, जो दीपक सिंह एवं देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब के माध्यम से इस इवेंट को प्रमोट कर रहे थे।उक्त इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी इंट्री करायी है, ऐसे व्यक्तियों की भी जांच की जा रहीं है।।
बजरंग दल ने बुलडोजर चलाने कहा
इधर बजरंग दल ने न्यूड पार्टी से जुड़े आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। विहिप के ऋषि मिश्रा,रवि वाधवानी सह संयोजकबजरंग दल,विजेंद्र कुमार वर्मा जिला संयोजक ने हाइपर क्लब और स्स् फॉर्म्स पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई ने की तालेबंदी की मांग
एनएसयूआई ने भी हाइपर क्लब के लगातार आपराधिक गतिविधियों में पाए जाने व क्लब का लाइसेंस रद्द करने एवं तालेबंदी की माँग को लेकर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया।
न्यूड पार्टी के गुनाहगारों को सरकार बचा रही
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस पार्टी का खुलासा होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस इस न्यूड पार्टी के किसी भी आयोजक को नहीं पकड़ पाई है। जिन लोगों को पकड़ा है वे भी ऐसी ही दूसरी गंदी पार्टी स्ट्रेंजर पार्टी आयोजित करने जा रहे थे। बिना सरकार के संरक्षण के यह संभव नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने में लगी है।
रविवार रात आदित्य फार्म हाउस में नशे की एक और पार्टी, दो गिरफ्तार
न्यूड पार्टी को लेकर उठा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि रविवार रात वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में एक और नशे पार्टी पर पुलिस ने दबिश दी। फ़ार्म हाउस से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस पार्टी में 20 से अधिक जोड़े (युवक युवतियां) शामिल हुए थे। ये सभी शहर के कई धनाढ्य परिवार से जुड़े बताए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध पार्टी की सूचना पहले जिला आबकारी विभाग को मिली। जहां महंगी विदेशी शराब, हुक्का चिट्टा का उपयोग किया जा रहा था।इस पर एडीईओ स्तर का अधिकारी अपने दो तीन कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे। उन पर खानापूर्ति कर लौट आने के आरोप है। इसके बाद भी पार्टी जारी होने की शिकायत तेलीबांधा पुलिस को दी गई। इस पर पेट्रोलिंग टीम के वहां पहुंचने पर फार्म हाउस के कर्मचारियों ने मेन गेट नहीं खोला पुलिस कर्मी जब दीवार फांद कर भीतर घुसे तो पार्टी वाले हाल का दरवाजा नहीं खोला गया। और गाली गलौज करने लगे।इस पर थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर फार्म हाउस की जांच की गई। जहां अंदर बाहर से महंगी शराब, हुक्का पाट, चिलम पाट बरामद किए गए। पुलिस को संदेह है कि इनमें हेरोइन, चिट्टा,चरस आदि पैक कर नशा किया जा रहा था। पुलिस ने सभी पाट को जांच के लिए एफएसएल भेजने की बात कही है। वहीं फार्म हाउस के कर्मचारी रविन्द्र सिंह चावला के साथ एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस , फार्म हाउस में लगे कैमरे की रिकार्डिंग जांचने सीडीआर भी जब्त कर जांच करेगी।
इस पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर आबकारी अमले की भूमिका पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है। दबिश देने के बाद भी कड़ी कार्रवाई के बजाय टीम खानापूर्ति कर लौट आई। यह भी सूचना है कि इसकी जानकारी आबकारी सचिव को भी दे दी गई है।