रायपुर

बादल-बारिश में गुजरा मंगल, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
16-Sep-2025 7:19 PM
बादल-बारिश में गुजरा मंगल, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 सितंबर। राजधानी रायपुर में मंगलवार का दिन बादल बारिश के बीच रहा। सुबह से ही आसमान पर बादल छाएं रहे। जो दोपहर बाद मौसम ने अपनी करवट ली। और देखते ही देखते तेज बारिश हो गई। वैसे पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में रूकरूक कर बारिश हो रही है।  इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ जशपुर और बलरामपुर जिलों के लिए हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 28से30एष्ट और न्यूनतम तापमान 25से 26एष्ट तक रहने का अनुमान है। उमस बनी रहेगी, हालांकि बारिश से लोगों को आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद  बादलों की आवाजाही और बौछारें। बस्तर, दंतेवाड़ा में कहीं-कहीं तेज़ बारिश की संभावना है।

औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1419.2 मि.मी. और बेमेतरा जिले में न्यूनतम 490.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।


अन्य पोस्ट