रायपुर

चंदा मांगने पर चाकू मारा, शराब के लिए पैसों को लेकर विवाद भी
15-Sep-2025 8:16 PM
चंदा मांगने पर चाकू मारा, शराब के लिए पैसों को लेकर विवाद भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर।  राजधानी इलाके में दुर्गा चंदा, शराब के लिए पैसों की मांग और संजय नगर इलाके में युवक पर जानलेवा हमला हो गया। मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इस बीच बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

आजाद चौक पुलिस के मुताबिक नरेंद्र, जो एम.एस. कटानिया के जीप शॉप चौबे कॉलोनी में कार्यरत है, रविवार देर रात अपने साथियों भावेश साहू, रितिक यादव और हिरेन्द्र यादव के साथ मोहल्ले में चंदा मांगने गए थे। जो रात 10 बजे लौटकर सामुदायिक भवन के पास बैठा था। इसी दौरान ब्राह्मणपारा निवासी टिकेश्वर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए चंदा मांगने का विरोध करने लगा। मना करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर नरेंद्र को घायल कर दिया। घायल के माथे, नाक और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरंग थाना क्षेत्र के नहरपार रोड पर रविवार रात शराब के पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ। जानकारी के मुताबिक मनोज साहू, जो श्रीराम हीरो शो रूम में कार्यरत है, शराब खरीदने गया था। तभी गांव का अभिजीत शर्मा पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उसने मनोज को धक्का देकर गिरा दिया और गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की। मनोज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

 उधर टिकरापारा इलाके के संजय नगर मदनी चौक में 3 सितंबर की रात एक युवक पर जानलेवा हमला और लूट की घटना हुई। मौदहापारा निवासी सहनवाज ने बताया कि वह ईद मिलादुन्नबी की सजावट देखने आया था। इसी दौरान अस्सु बादशाह और रेहान खान ने उसे रोककर पैसे की मांग की। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज कर मारपीट की और अस्सु ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में सहनवाज के गले, पीठ और चेहरे पर चोटें आईं। इसी दौरान उसकी जेब से 6300 रुपये भी गायब हो गए। आरोपियों ने धमकी दी कि भाई मिराज जेल से छूटकर आएगा तो जान से मार देंगे। इस घटना से शहनवाज डर गया था। घरवालों को जानकारी होने पर उसने टिकरापारा थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1),296, 351, 119(1), 3(5)का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

 


अन्य पोस्ट