रायपुर

बारिश में सहारा स्काईवॉक
16-Sep-2025 7:08 PM
बारिश में सहारा स्काईवॉक

रायपुर, 16 सितंबर। पैदल राहगीरों के आवागमन सुविधा के लिए आठ वर्ष पहले स्काईवॉक की नींव रखी गई थी। बीते पांच साल अपने अस्तित्व को बचाए रखने इसने लंबा इंतजार किया। और अब पुन: भाजपा सरकार आने के बाद  इसका निर्माण  फिर से शुरू हो गया है। अधूरा होने के बावजूद यह स्काईवॉक लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। शहर में  जब कभी भी अचानक बारिश होती है तो रेनकोट भूलने वालों को बारिश से बचने स्काईवॉक के नीचे आश्रय लेते देखा जा सकता है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ।


अन्य पोस्ट