स्क्रैप खरीदी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मई। राजधानी के सोनडोंगरी स्थित आरके स्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा करोड़ों की स्क्रैप खरीदी का सौदा कर एडवांस में पैसे लेने के बाद भी माल नहीं भेजा गया । रायपुर, भिलाई में कंपनी और उसके डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। वहीं विशाखापट्टनम में एफआईआर दर्ज किया गया है।
विशाखापट्टनम के 4 टाउन थाने में इंडिगो शिपिंग सर्विसेस के पार्टनर साहेब खान ने रायपुर के आनंदम बिल्डर्स एवं आर. के. स्ट्रक्चर के डायरेक्टर मनोज सरावगी और एजेंट कुणाल मुत्था एवं आसिफ अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। यह बातें भी सामने आ रही है कि, उंची पहुंच और रसूखदार होने के कारण प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा।
इंडिगो शिपिंग सर्विसेस के साहेब खान ने बताया कि, कचना विधानसभा के समीप सोन डोंगरी स्थित आर. के. स्ट्रक्चर जो कि 5 साल से बंद पड़ा है। इसके डायरेक्टर मनोज सरावगी के साथ बंद फैक्ट्री के स्क्रेप के लिए 30 करोड़ 50 लाख में सौदा हुआ था। साहेब खान ने एडवांस के रूप में 60 लाख रूपए का भुगतान किया लेकिन आरके स्ट्रक्चर के द्वारा स्क्रैप नहीं भेजा गया और बात को घुमाने लगा। उन्होंने बताया कि यह सौदा आरके स्ट्रक्चर के एजेंट कुणाल मुत्था एवं आसिफ अंसारी के माध्यम से हुआ था। विशाखापट्टनम के 4 टाउन थाने में 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मनोज सरावगी के एजेंट के रूप में कुणाल और आसिफ ने विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, भिलाई एवं रायपुर के अन्य व्यापारियों से बड़े पैमाने पर स्क्रेप बेचने के लिए करोड़ों रूपए में सौदा किया, जिन्होंने एडवांस के तौर पर मनोज सरावगी से बात करवाई और करोड़ों रूपए कम्पनी के खाते में जमा करवाकर ठगी की गई।
आरोप है कि, मनोज सरावगी ने व्यापारियों से करोड़ों रूपए एडवांस लेने के बाद भी किसी को स्क्रेप नहीं दिया। इसकी शिकायत कई जगहों पर की गई है।
रायपुर निवासी मो. फरहान खान ने बताया कि, आनंद बिल्डर्स एवं आरके स्ट्रक्चर के डायरेक्टर मनोज सरावगी को स्क्रैप खरीदने के लिए 40 लाख रूपए नगद एडवांस दिए। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
गोयल इंडस्ट्रीज भिलाई के द्वारा भी स्क्रैप खरीदने के लिए आर. के. स्ट्रक्चर कंपनी के खाते में 2 करोड़ रूपये एडवांस जमा किया गया। गोयल इंडस्ट्रीज के सुनील गोयल ने बताया कि, स्क्रैप खरीदने के लिए एजेंटों के माध्यम से मनोज सरावगी से सीधे संपर्क कराया गया था। इस दौरान उनसे डील हुई थी कि, आप पैसा जमा कर दो फिर फैक्ट्री से माल उठाना शुरू कर दो। इसके बाद 2 करोड़ रुपए उनको दिए फिर कंपनी की ओर से स्क्रैप नहीं दिया जा रहा। इसकी शिकायत दुर्ग जिले के छावनी थाने में की गई है साथ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई है।