‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल। सप्ताह भर से अधिक की तपिश को बाद बीती रात से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। पारा 3 से 5 डिग्री तक लुढक़ा है। इससे हवाओं में भी तरावट आई है। यह स्थिति अभी 7मई तक ऐसी ही बने रहने का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग ने।
राजधानी में भी कल शाम से आधी रात तक अलग अलग समय पर अलग अलग इलाकों में बूंदाबांदी से हल्की बारिश हुई। इससे आज सुबह ठंडी हवा चली और दोपहर ढाई बजे तक तापमान में कल के मुकाबले पांच डिग्री कम 37.8 दर्ज हुआ। वहीं अंबिकापुर में 35, पेंड्रा में 37 बिलासपुर में 36.8 डिग्री रहा जो शनिवार की तुलना में काफी कम रहा। उधर जगदलपुर में तापमान 27 डिग्री के साथ निम्न स्तर पर बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटों के भीतर जगदलपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज आंधी आने की संभावना जताई गई है। देर शाम तक जीपीएम, कोरबा,कोरिया,जशपुर,एमएएमसीबी, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा में गरज चमक के साथ बारिश होगी? अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति में परिवर्तन नहीं होगा। गर्मी थोड़ी कम होगी और गरज चमक, अंधड़ के साथ बारिश और एक दो जगह ओले भी गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों के भीतर प्रदेश के एक दो हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।बस्तर संभाग में इसका प्रभाव सबसे अधिक दिखाई देगा। प्रदेश में मौसम के इस बदलाव का असर खेती-किसानी पर भी पड़ सकता है। अचानक होने वाली बारिश से कुछ स्थानों पर फसलों को लाभ तो कुछ जगहों पर नुकसान भी हो सकता है। किसानों और आम नागरिकों को मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाएगी और समय-समय पर अपडेट जारी किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि तेज आंधी और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।