रायपुर

रिवाल्वर, जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
11-Oct-2025 7:49 PM
रिवाल्वर, जिंदा कारतूस के साथ दो  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। सिविल लाईन पुलिस ने एक  रिवाल्वर एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शिव मंदिर के पास स्थित एक मकान में एक व्यक्ति अपने पास रिवाल्वर रखा है। इस  मकान में रेड कर  अमानत अली को  पकड़ा। उसके कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में रिवाल्वर मिली।  पूछताछ में  अमानत अली द्वारा अपने साथी सिमोन पांडे के पास रिवाल्वर का कारतूस रखा होना बताया। जिस पर दोनों को पक?कर उनके कब्जे से 02  जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

दोनों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में  धारा 25 आर्म्स एक्ट 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  अमानत अली पूर्व में  न्यू राजेन्द्र नगर से चोरी के प्रकरण में जेल जा  चुका है।


अन्य पोस्ट