रायपुर

हरिचरण वर्मा का निधन
12-Oct-2025 2:03 PM
हरिचरण वर्मा का निधन

रायपुर, 12 अक्टूबर। सेवानिवृत रेलवे अफसर हरिचरण वर्मा (86 वर्ष) का निधन हो गया।

आज देवेंद्र नगर मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे विनय वर्मा, विकास वर्मा के पिता एवं सारिका वर्मा के ससुर थे। वे अपने पीछे दो बेटे बहू समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। 


अन्य पोस्ट