रायपुर

माधव नगर जोरापारा बस्ती शाखा ने शताब्दी वर्ष मनाया
12-Oct-2025 6:59 PM
माधव नगर जोरापारा बस्ती शाखा ने शताब्दी वर्ष मनाया

रायपुर, 12 अक्टूबर। माधव नगर जोरापारा बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा सदस्यों ने  आर.डी.बिल्डिंग मैदान में शताब्दी वर्ष  कार्यक्रम मनाया । इसमें  शस्त्र पूजन, ध्वज प्रणाम  अमृत वचन और एकल गीत प्रस्तुत किए गए। आज के कार्यक्रम नगर संघ चालक मनीष साहू  पार्षद अवतार सिंह बागल थे।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रायपुर महानगर के प्रचार प्रसार प्रमुख  शुभम अग्रवाल रहे  । इस दौरान,सुरेश कुंबलकर,भूषण टावरे,जोरापारा बस्ती प्रमुख प्रणीत जैन,संजय चोपकर,रवि देशमुख,सुनील ठाकुर,विजय सोनी,नरेंद्र चंदेल,साजन श्रीवास,शीतल जैन,मनीष साहू,तुषार शर्मा,अनिकेत यादव,आदित्य ठाकुर,जितेंद्र खत्री,विजय सोना,योगेश पशिने उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट