रायपुर

युवक-युवती परिचय वेदिका में 250 बायोडाटा पेश
12-Oct-2025 7:02 PM
युवक-युवती परिचय वेदिका में 250 बायोडाटा पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अक्टूबर। आंध्र ब्राह्मण समाज, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा  राष्ट्रीय तेलुगु ब्राह्मण युवक-युवती परिचय वेदिका रविवार को मारुति मंगलम भवन, गुढियारी  में  आयोजित की गयी।  इसका शुभारंभ समाज के अध्यक्ष आर मुरली, सचिव डी श्रीनिवास समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भगवान वेंकटेश्वर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। दिन भर के आयोजन में पूर्व पंजीकृत 250 अभिभावकों ने अपने बच्चों के बायोडाटा की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर पेश किया।  प्री रजिस्ट्रेशन से चूके इच्छुक  अभिभावक अपने पुत्र पुत्रियों के  बायोडाटा  कार्यक्रम स्थल पर  भी जमा करने की भी सुविधा दी गई।


अन्य पोस्ट