रायपुर
नवा रायपुर में छात्र पर चाकू से हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। शहर और आसपास के इलाके में बीती रात मारपीट, गाली-गलौज, हथियार से हमला और बिजली तार की चोरी जैसी घटनाओं पर पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सभी मामलों में पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ा उरला में भाई की पिटाई, बीच-बचाव करने पर डंडे से हमला हो गया। इसकी रिपोर्ट अनिल कुमार भारती ने थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह वार्ड नंबर 12 बड़ा उरला में शीतला तालाब के पास उसका भाई किशन भारती गांव के रंजीत रात्रे से झगड़ा कर रहा था। बीच-बचाव करने पर ओमप्रकाश टंडन ने गाली-गलौज कर लकड़ी के डंडे से सिर पर चोट पहुंचाई। इस हमले में दोनों भाइयों को चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
नागेश्वर नगर में शराब के पैसे मांगने पर विवाद हो गया। बाजार चौक में आरोपी छोटा निर्मलकर ने मजदूर किसन थापा से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की। जिससे किसन थापा को चोट लगी। बीच-बचाव करने आए तीज राम निषाद के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की है।
खरोरा इलाके के ग्राम अछोली में जुआ मना करने पर परिवार पर हमला हो गया। दाउलाल यादव ने बताया कि गांव के भोला सोनवानी सहित चार आरोपियों ने जुआ खेलने से मना करने पर उसके परिवार पर जान से मारने की धमकी देकर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने सामूहिक मारपीट और बलवा के धारा का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
मंदिर हसौद इलाके के नया रायपुर क्षेत्र में छात्र पर धारदार हथियार से हमला हमला हो गया। बालिस गिबसन ने पुलिस को बताया कि वह
सेक्टर-16 नया रायपुर में रहता है। अली डवदा और सेमवल ओकरनुरू ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया। हमले में छात्र के पैर में गंभीर चोट आई। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध कायम किया है।
तिल्दानेवरा इलाके में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ यंत्री अनिल वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम कोनारी रोड किनारे लगी 11 केवी लाइन से करीब 1300 मीटर एसीएसआर कंडक्टर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी से जलसो पंप फीडर से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।


