रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अक्टूबर। राजधानी के एक छात्र से ऑनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने उसे रेटिंग टास्क पूरा करने पर 150 से 7 हजार रूपए का कमीशन मिलने का झांसा देकर 1.60 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी कर दी।
पुलिस के मुताबिक आजाद चौक लिली चौक बाघ मंदिर गली निवासी राहुल साहू रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नेट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान उसे 6 से 8 अक्टूबर 2025 के बीच उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर किसी अज्ञात नम्बर से मैसेज आया था। जिसमें आरोपी ने उसे ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर पैसे कमाने का लालच दिया।
शुरुआत में आरोपी ने उसे रेटिंग टास्क पूरा करने पर 150 से 7000 तक की रकम ट्रांसफर कर भरोसा दिलाया। इसके बाद उसे एक इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने मोटी रकम का झांसा देकर https://t.me/m/irciwisWMDJI का लिंक भेज कर टेलीग्राम अकाउंट से जोड़ दिया गया। और अपने बताए गए एकाउंट में 28, 47 और 85 हजार की किस्तों में जमा करा लिए।
पैसा ट्रांसफर होने के बाद जब उसने रिफंड मांगा तो आरोपी ने दोबारा 85,000 जमा करने को कहा और अपना मोबाइल और टेलीग्राम एप को बंद कर दिया गया। इस पर ठगी होने के शक में राहुल ने इसकी रिपोर्ट आजाद चौक थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की लिखित शिकायत मिलने पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।


