‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के ग्रामीण वार्ड सिंगदई क्रमांक 50 में बूथ कमेटी की आवश्यक बैठक 19 मई को अध्यक्ष सरिता साहू के निवास में आयोजित की गई। बूथ कमेटी के सदस्य, वार्डवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल थे।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कांग्रेसियों से सरकार के सभी जनहितकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने निर्देश दिए एवं उनके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी वार्ड के कांग्रेसियों को दी।
बैठक का संचालन करते दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संगठन में बूथ कमेटी के सदस्यों एवं वार्ड के सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने का आग्रह किया एवं बूथ प्रबंधन को कैसे मजबूत किया जाए, उस पर उपस्थित कांग्रेसजनों से चर्चा की गई। साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जो कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। उसमें सभी कांग्रेसजनों की सहभागिता के लिए ब्लॉक अध्यक्ष ने विशेष जोर देते कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना गोधन न्याय योजना राजीव युवा मितान क्लब यह कांग्रेस सरकार की गौरवशाली योजना है। जिसका प्रचार-प्रसार सभी कांग्रेसजनों को करना हमारी महती जिम्मेदारी है। ब्लॉक अध्यक्ष जैन ने कहा कि वार्ड के कांग्रेसजन की सहमति से जल्द ही वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।
बैठक में महेंद्र वैष्णव, विकास त्रिपाठी, विष्णु सिन्हा, सरिता साहू, राकेश रावते, विजयलाल साहू, गजाधर साहू, छाया, मुकेश साहू, संतोष निषाद, हेमदास साहू, गणेशदास वैष्णव, बिसालिका दास साहू, दीपचंद यादव, विषारद यादव, कन्हैया निषाद, घनश्याम चंद्रबाला, रामनाथ पटेल, मुक्कु वैष्णव, नीरज साहू, तिलेश निषाद, भुनेश्वर सिंह, पार्वती साहू, योगेश्वरी साहू, रोशन कुंजाम, मोहनी मंडावी, चुन्नी यादव, उमाबाई चौहान, गौरी भट्ट, ह्यूमन बाई साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।