राजनांदगांव

कलेक्टर ने मद्य भांडागार का किया निरीक्षण
28-Oct-2023 3:47 PM
कलेक्टर ने मद्य भांडागार का किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने अवकाश के दिन को देखते मोहारा स्थित मद्य भांडागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां खड़ी सभी गाडिय़ों की जांच करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं त्यौहार सीजन को देखते सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर तहसीलदार मनीष वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट