राजनांदगांव

न्यायालय में किया पेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। केसीजी जिले के गंडई पुलिस ने असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने गंडई नगर में लोक न्युसेंस उत्पन्न करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई किया। साथ ही सडक़ किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के विरूद्ध लोक न्युसेंस की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को गंडई नगर में मेन रोड के दोनों ओर व बस स्टैंड में अव्यवस्थित ढंग से ठेला लगाकर दुकानदारी करने वाले लोगों के विरूद्ध गंडई पुलिस व नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते कुल 10 लोगों फिरोज खान 24 साल निवासी गंडई, दुलेश्वर रात्रे 24 साल गंडई, चन्द्रिका बघेल 48 साल गंडई, साबिर खॉन 25 साल गंडई, अजय मानिकपुरी 23 साल गंडई, रमाकांत अग्रवाल 55 साल गंडई, अशोक बघेल 26 साल गंडई, कन्हैया यादव 26 साल गंडई, मनोज महोबिया 52 गंडई एवं शब्बीर खॉन 22 साल निवासी गंडई के विरूद्ध लोक न्युसेंस का ईस्तगासा तैयार पर कार्यपालिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है।