राजनांदगांव

रिजर्व स्थैतिक निगरानी दल को सौंपा दायित्व
28-Oct-2023 3:26 PM
रिजर्व स्थैतिक निगरानी  दल को सौंपा दायित्व

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत व्यय मानिटरिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में संशोधन करते रिजर्व स्थैतिक निगरानी दल को दायित्व सौंपा है। इसके अंतर्गत स्थैतिक निगरानी दल क्र. 7 में उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति डोंगरगांव तेखूराम साहू, प्रधान आरक्षक थाना तुमड़ीबोड़ बी महानंद एवं आरक्षक डोंगरगांव धर्मेन्द्र माण्डले की तुमड़ीबोड़ चौकी में सुबह 6 से अपरान्ह 2 बजे तक ड््यूटी लगाई गई है। स्थैतिक निगरानी दल क्र. 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव प्रणेश शर्मा, आरक्षक थाना डोंगरगांव दीपक जाटवर एवं आरक्षक ओपी तुमड़ीबोड़ भागवत पैंकरा की तुमड़ीबोड़ चौकी में अपरान्ह 2 से रात्रि 10 बजे तक ड््यूटी लगाई गई है। 


अन्य पोस्ट