राजनांदगांव

चिल्हाटी में निकली बाईक रैली
28-Oct-2023 3:41 PM
चिल्हाटी में निकली बाईक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। खुज्जी ब्लॉक अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार को उत्साह के साथ भव्य बाईक रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय शा. हाईस्कूल मैदान से मतदाता जागरूकता हेतु नारा बोलते चिल्हाटी का भम्रण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित बाइक रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने बाईक चलाकर नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। बाईक रैली में युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर ने लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संकुल संगठन 38 गांव के 30 समूह के बिहान समुह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रंगोली, नारा लेखन, स्लोगन एवं कलश रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर डॉ. केके बंजारे, प्रियवंदा रामटेके, आरआर ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट