राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन शनिवार को शहर के वार्ड क्र. 16, 17, 18 व 19 में जनसंपर्क करते कहा कि 15 वर्षीय रमन सरकार में चिटफंड कंपनियों ने राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की जमा पूंजी को अपनी कंपनियों में निवेश कराकर उसे लूटने एवं उस लूट में भाजपा सरकार उनके संरक्षक और भाजपा नेता ब्रांड एंबेसडर बनकर काम करते रहे। जिसके कारण जनता भ्रम में आकर अपने पैसे कंपनियों में जमा करा दिए और समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी जनता को उनकी जमा पूंजी नहीं मिली। शिकायत करने के बाद भी भाजपा सरकार लुटेरे कंपनियों की संरक्षक बनाकर उन्हें संरक्षित करती रही। वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद आम जनता के डूबे पैसे को वापस दिलाने का काम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। जिसके चलते राजनांदगांव विधानसभा व जिले सहित प्रदेश की जनता के 38 करोड़ से अधिक की राशि वापस कराकर जनता को राहत देने का काम कांग्रेस सरकार ने की है।
कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वार्डवासियों को प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं और क्षेत्र के चहूंमुखी विकास को लेकर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। इस दौरान हफीज खान, मन्ना यादव, सुदेश देशमुख, कुतबुद्दीन सोलंकी, मेहुल मारू, आसिफ अली, संतोष पिल्ले, रूबी गरचा, अमित चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।