राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। आम्र्स एक्ट के दो मामलों के आरोपियों को लालबाग पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना के आम्र्स एक्ट के मामले के दो आरोपी दीपचंद कोमरे 23 साल निवासी मिलन चौक रेवाडीह और राम कोमरे 22 साल निवासी रेवाडीह जो घटना दिनांक 23 अक्टूबर से फरार था, जिसे पकडऩे के लिए एसपी मोहित गर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतत्व में टीम गठित किया गया। आरोपी की पता तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को 28 अक्टूबर को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 2 नग लोहे का चाकू जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त अपराध का एक आरोपी दीपचंद कोमरे वर्ष 2018 में भी हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे चुका है।