राजनांदगांव

झंडा लगाने से किया मना, धारदार हथियार से वार
29-Oct-2023 4:51 PM
झंडा लगाने से किया मना, धारदार हथियार से  वार

 गौरीनगर व खैरा क्षेत्र के आरोपियों ने किया हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। झंडा लगाने से मना करने पर हाथ मुक्के और धारदार हथियार से मारपीट करने वाले एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को पुलिस चौकी पेंड्री शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव से सूचना प्राप्त हुई कि निखिल दास वैष्णव नामक व्यक्ति मारपीट से घायल होने पर ईलाज हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव लाया गया। सूचना पर तत्काल रात्रि में ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर आहत निखिल दास वैष्णव से पूछताछ करने पर रात्रि करीब 11.30 से 11.55 बजे के मध्य अज्ञात 4-5 व्यक्ति इसके घर के बाहर पार्टी विशेष का झंडा लगा रहे थे,  जिन्हें झंडा लगाने से मना करने पर वाद-विवाद कर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व डंडा तथा धारदार वस्तु से मुझ पर वार कर चोंट पहुंचना बताया। रिपोर्ट पर मौके पर देहाती नालसी लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 832/23 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि कायम कर विवचेना में लिया गया।

बताया गया कि घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। संदेह के आधार पर 28 अक्टूबर को  4 व्यक्तियों गणेश कुमार वैष्णव 23 वर्ष निवासी ग्राम खैरा, सुब्बु यादव उर्फ  कामेश्वर यादव 18 वर्ष साकिन गौरीनगर वार्ड नं. 14 राजनांदगांव, दिपेश सोनी  21 वर्ष निवासी गौरीनगर वार्ड नं. 14 एवं एक नाबालिग बालक को पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया।

 जाकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट