आयुक्त ने समाजसेवियों की बैठक लेेकर की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। नगर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में जन सहभागिता से सघन वृक्षारोपण करने निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने आज समाजसेवियों की बैठक लेकर सहयोग करने अपील की।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाना है, यह कार्य बिना जनभागीदारी के संभव नहीं है, इसलिये आज आप समाजसेवियों की बैठक बुलाई गयी है। नगर निगम द्वारा विगत 4-5 वर्षो से शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जा रहा है, अब तक लगाये गये पौधों में अधिकांश पौधे जीवित है, जो पौधे विकसित नहीं हुए है, उन्हें पुन: संरक्षित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस बार भी शहर में सन सिटी से नंदई तक दोनो तरफ, अग्रवाल ट्रासर्पोट से गंज चौक तक, लखोली नाका चौक से कन्हारपुरी तक पौध रोपण करना है। इसके अलावा खुले स्थानों उद्यानों, तालाब के किनारे, शैक्षणिक संस्थाओं में सघन वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ उसका रख रखाव, करना भी जरूरी होता है, तभी पौधा वृक्ष का रूप लेते है, इसके लिये आप सबकी सहभागिता आवश्यक है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आप सभी सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बने।
समाजसेवियों ने कहा कि वृक्षारोपण पुण्य का कार्य है तथा आज के युग में पौध रोपण नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर एवं तालाबों के किनारे, पॉच पेड़ पीपल, बरगद, नीम, आवला व बेल के पौधे लगाये जाये। इसके अलावा शहर के भीतरी भाग जैसे मानव मंदिर चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग में पौध रोपण करना है और उसका देख रेख के लिये संबधित क्षेत्रवासियों के अपील करना है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों के द्वारा पौधे के साथ साथ उसकी सुरक्षा के लिये ट्री गाड भी दिया जायेगा और जहां-जहां पौधे रोपित किये जायेगे वहां-वहां उसकी सुरक्षा भी की जाएगी, उन्होंने आयुक्त से मांग की, कि जो सहभागी संस्था है और वे पेड़ लगाते है तो उन्हें नगर निगम द्वारा प्रसस्ति पत्र दिया जाये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी समाजसेवियों का आभार करते हुये प्रशस्ति पत्र देने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण करने की शुरूवात की जायेगी। बैठक में उदयाचल के अशोक मोदी, जैनम फेयरवेल सोसायटी से जैनम बैद, एक कदम संस्था से मलय जैन के अलावा डॉ. नरेन्द्र गांधी, संकेत जैन, अधिवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मनोज जैन, रूपेश कुमार जैन, मोनू वैभव कोचर, सालू वर्मा, रनर्स ग्रुप के आकाश जैन, अर्पित जैन, नवीन तिवारी सहित वृक्षारोपण प्रभारी राकेश नंदे, सह प्रभारी दिलीप गिरी गोस्वामी उपस्थित थे।