राजनांदगांव

आरक्षक सितलेश ने जीता कांस्य पदक
30-Dec-2023 2:32 PM
आरक्षक सितलेश ने जीता कांस्य पदक

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। वल्र्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाईन बेंच खेल में छत्तीसगढ़ पुलिस जिला राजनांदगांव के आरक्षक सितलेश पटेल ने कांस्य पदक जीता। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा आरक्षक सितलेश पटेल को हैदराबाद के लालबहादुर स्टेडियम में आयोजित 10वीं वल्र्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाईन बेंच खेल में तृतीय स्थान प्राप्त कर 2 कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई दी।  इस प्रतियोगिता में विश्व के अनेक देशों के करीब 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। सितलेश पटेल द्वारा 76 किलो वजन वर्ग में इंकलाईन बेंच और स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेलते 500 किलो वजन उठाकर 2 कांस्य पदक हासिल किया है, जो छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया है। राजनांदगांव पुलिस के लिए यह अत्यंत हर्ष का क्षण है।


अन्य पोस्ट