राजनांदगांव

अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा में सेफा में पहुंची बस्तर की टीम
30-Dec-2023 2:34 PM
अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा में सेफा में पहुंची बस्तर की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप के महत्वपूर्ण मैच में बस्तर ने दुर्ग को 124 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूती से रखा। 

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते बस्तर की टीम मात्र 145 रन पर ही आउट हो गई । बस्तर की ओर से अब्दुल अनस खान ने 44 एवं संयम जैन ने 43 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। दुर्ग की तरफ से जितेश वर्मा ने 44 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं जितेश चौहान ने 48 रन देखकर चार विकेट लिए। तत्पश्चात बल्लेबाजी करने उतरी दुर्ग की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 243 रन बना लिए। 

इस तरह बस्तर के ऊपर उन्हें 98 रन की लीड मिल गई । दुर्ग की तरफ से अर्पित श्रीवास्तव ने 74 रन बनाए। वहीं आदित्य रंजन एवं जितेश चौहान ने क्रमश: 49 एवं 42 रन बनाएं। बस्तर की तरफ से पलाश मंडल एवं उत्कर्ष ठाकुर ने क्रमश: चार एवं तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते बस्तर के बल्लेबाजों ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 विकेट में 314 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इस पारी में फिर से एक बार अब्दुल अनस खान ने शानदार बल्लेबाजी करते अपना शतक पूरा किया। अब्दुल अनस खान ने 119 एवं संयम जैन 82 रन बनाएं। वहीं हर्ष पांडे ने भी अच्छे बल्लेबाजी कर 40 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में दुर्ग को जीतने 217 रन बनाने थे, परंतु बस्तर के गेंदबाजों के सामने दुर्ग की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, उनके सभी बल्लेबाज मात्र 92 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए। दुर्ग की तरफ से जितेश चौहान ने ही 25 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया, परंतु अन्य कोई बल्लेबाज बस्तर के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए और इस तरह दुर्ग की टीम इस महत्वपूर्ण मैच में 124 रन से परास्त हो गई । बस्तर की तरफ से पलाश मंडल, रुद्र प्रताप एवं आलोक राठौर तीनों ने ही तीन-तीन विकेट लिए।
 इस पुल में सभी लीग मैच समाप्त होने के बाद बस्तर, दुर्ग एवं कवर्धा की टीमों ने समान रूप से 13-13 अंक प्राप्त किया।

बेहतर रन औसत के आधार पर कवर्धा की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने पात्र हो गई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस अंतर जिला प्रतियोगिता में दिग्विजय स्टेडियम राजनंदगांव में ही 30 तारीख शनिवार से जिला चांपा का मुकाबला कवर्धा के साथ होगा ।
 


अन्य पोस्ट