राजनांदगांव

नववर्ष पर संभालेंगे 250 जवान सुरक्षा का जिम्मा
30-Dec-2023 3:15 PM
नववर्ष पर संभालेंगे 250 जवान सुरक्षा का जिम्मा

दर्जनभर पेट्रोलिंग पार्टी और 45 फिक्स प्वाईंट पर जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
नववर्ष का जश्न मनाने के दौरान उपद्रव मचाने और शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। शहर में दर्जनभर पेट्रोलिंग पार्टी लगातार मूवमेंट करेगी। वहीं 45 फिक्स प्वाईंट में जांच की जाएगी। देर रात तक जश्न मनाने तथा डीजे और अन्य म्युजिकल सिस्टम से शोरगुल करने के खिलाफ भी पुलिस ने चेतावनी जारी की है। सुरक्षा के लिहाज से 250 जवान तैनात किए जाएंगे। एसपी मोहित गर्ग ने अधीनस्थ अफसरों को सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। मैदानी स्तर पर जवान नववर्ष का जश्न मनाने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। 

इसके अलावा मोटर साइकिल में 2 से अधिक सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं हुडदंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस ने इवेन्ट स्थलों में आयोजकों को पर्याप्त रौशनी एवं सीसीटीवी लगाने तथा कोलाहल अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। 

मिली जानकारी के अनुसार कल 31 दिसंबर को नए वर्ष 2024 के पूर्व एवं आगमन के पश्चात सुबह तक नागरिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया जाएगा। इस दौरान नगर एवं महत्वपूर्ण चौराहों, होटलों, रेस्टोरेंट तथा सार्वजनिक व सामाजिक भवनों में नववर्ष के आगमन के स्वागत में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा रात्रि में नगर में भीड़ का माहौल रहेगा। राजनांदगांव पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों एवं शराबियों द्वारा अपराधिक घटनाएं करने, तेज वाहन चलाने, छेड़छाड़ एवं मारपीट जैसी घटनाएं घटित न हो, को ध्यान में रखते राजनांदगांव शहर, डोंगरगढ़ मंदिर, सोमनी, डोंगरगांव थाना क्षेत्रों में 250 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल व्यवस्था लगाई गई है। 

राजनांदगांव शहर के संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं यातायात प्रभारी डीएसपी  हेमप्रकाश नायक रहेंगे। डोंगरगढ़ के सम्पूर्ण प्रभारी एसडीओपी आशीष कुंजाम रहेंगे और डोंगरगांव के सम्पूर्ण प्रभारी डीएसपी दिलीप सिसोदिया रहेंगे। इस दौरान राजनांदगांव शहर के कोतवाली, बसंतपुर, चिखली, लालबाग, सोमनी थाना क्षेत्र एवं डोंगरगांव थाना क्षेत्र तथा डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र व मां बमलेश्वरी नीचे एवं उपर मंदिर में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्न आयोजन स्थलों व चौक-चौराहों में 45 फिक्स पिकेटस एवं 12 वाहन पेट्रोलिंग बल तैनात किए गए हैं।


अन्य पोस्ट