राजनांदगांव

युवक को नशेडिय़ों ने पीटा
30-Dec-2023 3:54 PM
युवक को नशेडिय़ों ने पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। बोरतलाव क्षेत्र के बरनालाकला में एक युवक को नशे में धुत्त तीन लोगों ने लात-घूसे से जमकर पिटाई कर दी। घटना 26 दिसंबर की शाम का है। उस वक्त पीडि़त अपने एक दोस्त के साथ सडक़ किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहा था। मोटर साइकिल में गुजर रहे युवकों ने पीडि़त को रास्ते में खड़े होकर बात करने पर आपत्ति करते पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक बरनालाकला के रहने वाले नसीम खान अपने एक दोस्त चैतूराम से 26 दिसंबर को शाम लगभग 6 बजे आपस में बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान गांव के तीन लोग मोटर साइकिल में सवार होकर रास्ते में बात करने पर भडक़ते हुए मारपीट करने लगे। गांव के गणेश राम, दुर्गेश नेताम और गोवर्धन नामक युवक ने दादागिरी करते हुए पीडि़त नसीम खान को गाली-गलौज करते मुक्के और पैर से मारा। मारपीट के शिकार युवक को बचाने के लिए गांव के कुछ लोग मदद के लिए सामने आए। मोटर साइकिल से तीनों युवक फरार हो गए। इसके बाद बोरतलाव पुलिस में तीनों युवकों के विरूद्ध पीडि़त ने शिकायत की। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट