राजनांदगांव

योजनाओं से लाभान्वित हो रहे ग्रामवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन शुक्रवार को ग्राम सांकरा पहुंची। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया। नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन्न किया गया। सुपोषण अभियान अंतर्गत हरी पत्तीदार सब्जियों का महत्व बताया गया। भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने सभी को प्रोत्साहित किया गया। पौष्टिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, सोहारी, सलोनी, भजिया, नारियल लड्डू, रेडी टू इट का हलवा स्टॉल में प्रदर्शित किया गया एवं आहार में सलाद लेने प्रोत्साहित किया गया।
सुपोषण कलश के माध्यम से पौष्टिक आहार लेने सभी को जागरूक किया गया। विभिन्न तरह की दाल को सजाकर सुपोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सांकरा को ओडीएफ प्लस के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।