राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी की अध्यक्षता में सहायक व्यय प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी ने कहा कि व्यय लेखा समाधान बैठक का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी के व्यय लेखा प्रस्तुत करने में यदि किसी तरह की त्रुटि हो या किसी देयक को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में त्रुटि हो तो उसका समाधान किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के तीस दिन के भीतर अभ्यर्थियों को निर्वाचन के दौरान किए गए व्यय विवरण को व्यय टीम के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। उसी के परिपालन में इस समाधान बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना व्यय लेखा भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में विधानसभा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने व्यय लेखा से संबंधित विभिन्न शंकाओं के बारे में प्रश्न किए, जिनके समुचित समाधान किए गए।