राजनांदगांव

साकेत साहित्य परिषद का 24वां वार्षिक समारोह
30-Dec-2023 3:51 PM
साकेत साहित्य परिषद का  24वां वार्षिक समारोह

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। साकेत साहित्य परिषद सुरगी का 24वां वार्षिक सम्मान समारोह, वैचारिक गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन अटल समरसता भवन सुरगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम तीन सत्र में रखा गया। प्रथम सत्र में वैचारिक गोष्ठी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य में उलटबासी और लोक साहित्य में व्यंग्य की परंपरा पर वक्तागण ने विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । वहीं तृतीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट