राजनांदगांव
आम चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। भाजपा का लोकसभा स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें पूरे लोकसभा क्षेत्र के चारों जिलों कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव व मोहला-मानपुर क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थें। बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें पुख्ता करने की समझाईश दी गई।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बैठक का मार्गदर्शन करते कलस्टर प्रभारी विधायक राजेश मूणत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य 51 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने का है, जिसे देखते कम से कम हमें अपने क्षेत्र में 10 प्रतिशत से अधिक मतों की बढ़ोत्तरी करनी होगी। इसके लिए यह आवश्यक है कि पार्टी के कार्यकर्ता ग्रास रूट स्तर पर जाकर संवाद व संपर्क स्थापित करें। जिससे पार्टी का जनाधर और बढ़े।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है, भारत आत्मनिर्भर हो रहा है, हम विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। देश में मोदी के शासन में पहली बार हुआ, जब गरीबीरेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोग मध्यम श्रेणी के हो रहे हैं। आने वाले समय में देशहित में अनेक बड़े फैसले लिए जाने हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि हम सब मिलकर मोदी की देश विकास की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाएं तथा केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
बैठक को लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल व क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय ने भी संबोधित किया। बैठक में 29 फरवरी के पूर्व विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय प्रारंभ करने की रणनीति बनी। जिसके तहत 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे पंडरिया विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, इसी दिन दोपहर 12 बजे कवर्धा विधानसभा का चुनाव कार्यालय उद्घाटन की योजना बनी। इसी प्रकार 24 फरवरी को ही सुबह 11 बजे मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन तथा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 2 बजे कुमर्दा में तय किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यालय का उद्घाटन तय किया गया है, जिसमें सुबह 11 बजे डोंगरगढ़ व डोंगरगांव तथा दोपहर 2 बजे खैरागढ़ तथा दोपहर 3 बजे राजनांदगांव चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन होगा।
बैठक का संचालन दिनेश गांधी व आभार प्रदर्शन नीलू शर्मा ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, सुरेश एच. लाल, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, प्रदीप गांधी, भरत वर्मा, रामजी भारती, दिनेश गांधी, रविन्द्र वैष्णव, शशिकांत द्विवेदी, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, कोमल जंघेल, अनिल ठाकुर, कोमल सिंह राजपूत, गीता घासी साहू, दिलीप वर्मा व नम्रता सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


