राजनांदगांव

19 को निकलेगी हिन्दू शौर्य यात्रा
12-Feb-2024 3:54 PM
19 को निकलेगी हिन्दू शौर्य यात्रा

राजनांदगांव, 12 फरवरी। छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति द्वारा आयोजित शिवाजी जन्म उत्सव आगामी 19 फरवरी को संस्कारधानी में हर्षोल्लास से ‘हिन्दू शौर्य यात्रा’ के रूप में मनाने का निर्णय विभिन्न हिंदू संगठन, समिति एवं समाज के सहभागिता से लिया गया। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, शिवाजी जन्मोत्सव दोपहर 2 बजे से महावीर चौक से शोभायात्रा निकाल कर मनाया जाएगा। इसी क्रम में छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव 2024 का पोस्टर विमोचन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में किया गया।

समिति द्वारा बताया गया कि यह शिवाजी जन्म उत्सव का शानदार 4था वर्ष है। प्रथम 2 वर्ष में भव्य शोभायात्रा निकालकर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति की मांग की गई थी, और तृतीय वर्ष समिति की मांग पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित होने के पश्चात राजतिलक कार्यक्रम कर मनाया गया था। इस वर्ष एक बार पुन: राजनांदगांव जिले में समस्त जिलेवासियों को 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे महावीर चौक में एकत्रित होने की अपील की है।

पोस्ट विमोचन के दौरान मुख्यता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, धर्म जागरण समिति के प्रांतीय संयोजक संजय शर्मा, सिंघोला महाकाल मंदिर प्रमुख राजू डागा, हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष किशोर महेश्वरी, बजरंग दल से अंकित खंडेलवाल, राजू तंवर, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अनूप, मराठा समाज से युवा अध्य्क्ष गणेश पवार, महाराष्ट्रीयन तेली समाज से युवा अध्यक्ष प्रकाश समरीत, कुर्मी समाज से मानव देशमुख, ब्राह्मण समाज से सौम्य शर्मा की उपस्थिति में किया गया।


अन्य पोस्ट