राजनांदगांव

पुलिस ने छापा मारकर किया 200 पौवा जब्त
12-Feb-2024 3:51 PM
पुलिस ने छापा मारकर  किया 200 पौवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए डंप किए गए शराब के जखीरा को पुलिस ने छापामार कर बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपी नाबालिग को रुपए का लालच देकर शराब तस्करी करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में  10 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी बॉबी रजक (22) को नहर नाली के नीचे मैदान ग्राम बाजार अतरिया के पास अवैध रूप से डंप किए शराब की ढेरी पर रेड किया गया, जहां आरोपी द्वारा शराब बिक्री के लिए नाबालिग बच्चों को दुष्प्रेरित करते मिला।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाबी रजक मौके से फरार हो गया। नाबालिग के निशानदेही पर आरोपी द्वारा झोपड़ी के पास 60 पौवा तथा डबरी के पानी के अंदर बोरी में छिपाकर डंप किए 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1600 को जब्त कर आरोपी के खिलाफ  थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 34(2) 42 आबकारी एक्ट 78 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई किया गया।  प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसका तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट