राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली नाचा के पुरोधा पुरूष दाऊ मंदराजी की जयंती इस साल भी लोक कलाकारों द्वारा 01 अप्रैल को कन्हारपुरी में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के तत्वावधान में कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के मंदराजी गौठान में आयोजित दाऊजी की जयंती कार्यक्रम में रातभर करमा, ददरिया, पंडवानी, भरथरी, पंथी, फाग गीत व नाच रंग की धूम बनी रहेगी। वहीं कवि/ साहित्यकारों के रंग-मिलन कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य के रंग-गुलाल के साथ काव्य रस की फुहारे उड़ेगी।
नाचा कलाकार चतुर सिंग बजरंग, नत्थन दास साहू, छन्नूदास, फगवाराम यादव, धन्नुलाल श्रीवास, मोहन साहू, बिसराम साहू व सहदेव दीवान आदि ने बताया कि तीन सत्रों में आयोजित मंदराजी जयंती कार्यक्रम में 01 अप्रैल की सुबह मुख्य अतिथि के हाथों दाऊ मंदराजी का प्रतिमा पूजन व उपस्थित लोक कलाकारों द्वारा वंदन गान तत्पश्चात अतिथियों के उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद आयोजित होली के रंग-मिलन कार्यक्रम में कवि/ साहित्यकारों व लोक कला धर्मियों की उपस्थिति में काव्य रस की फुहारे उड़ेंगी।
दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के संयोजक आत्माराम कोशा, राकेश इंदू भूषण ठाकुर, महादेव हिरवानी, दिनेश साहू, मनहरन साहू, मानसिंह, पवन यादव, हिरेंद्र साहू आदि ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते दाऊ जी की 114वीं जयंती कार्यक्रम में महिला कलाकारों को प्रमुखता दी गई है।
जिसमें सुप्रसिद्ध भरथरी गायिका रेखा जलछत्री, पंडवानी गायिका तरुणा साहू , लोक गायिका जयंती यादव, हिमानी वासनिक, पूनम विराट, भगवती साहू, तारा भारती, सावित्री कहार आदि लोक कलाकार अपने गायन का जलवा बिखेरेंगे। वहीं लोक गायक महादेव हिरवानी, सुनील तिवारी, विष्णु कश्यप, सुनील बंसोड़, मनोहर यादव सहित अन्य लोक कलाकार अपने गायन का रंगारंग प्रस्तुति देंकर दाऊ मंदराजी के चरणों में अपने लोक कला रंग के पुष्प अर्पित करेंगे। उक्त जानकारी मंदराजी धरोहर मंच के मानसिंह मौलिक एवं पवन यादव ने दी है।