राजनांदगांव

पेयजल की समस्या का प्राथमिकता से करें समाधान
30-Mar-2025 4:06 PM
पेयजल की समस्या का प्राथमिकता से करें समाधान

महापौर ने वार्डों में पहुंचकर वार्डवासियों की समस्याएं जानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च।
मधुसूदन यादव महापौर का शपथ लेने के बाद से ही निगम सीमाक्षेत्र के वार्डों में पहुंचकर नागरिकों से रूबरू होकर उनसे मूलभूत सुविधा के बारे में चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को यथासंभव निराकरण करने के निर्देश दे रहे हैं। शनिवार को महापौर श्री यादव वार्ड नं. 39 और 43 के पठानपारा, सारथीपारा तथा शिकारीपारा में पानी की समस्या की जानकारी होने पर वार्ड पार्षद और अधिकारियों के साथ नागरिकों से चर्चा की। 

महापौर यादव शनिवार को पार्षद रवि सिन्हा के साथ पठानपारा व सारथीपारा में पैदल भ्रमण कर वार्डवासियों से चर्चा की।  वार्डवासियों ने कम पानी आने की शिकायत की। महापौर ने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व उप अभियंता अनुप पांडे से कहा कि वाल्व लगाने से पानी की समस्या बताई जा रही है। इसकी जांच कर निराकरण करें, जिस दिन दोनों समय पानी आता है उस दिन निरीक्षण कर समाधान का रास्ता निकाले।

महापौर श्री यादव ने वार्ड नं. 43 शिकारीपारा में पानी की समस्या पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव के साथ मोहल्लेवासियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि  शिकारीपारा डोंगरगाव रोड क्षेत्र के कुछ घरों में पानी नहीं आता है।

महापौर ने अधिकारियों से कहा कि इसका सर्वे कर कार्रवाई करें और स्थिति सामान्य होते तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर से पानी सप्लाई करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम पानी आने या पानी नहीं आने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता से उसका समाधान करें।
 


अन्य पोस्ट