राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। डोंगरगढ़ शहर के नजदीक एक गांव में स्थित फार्म हाउस में पुलिस ने छापामार कार्रवाई में महाराष्ट्र निर्मित शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस को फार्म हाउस में भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां डंप होने की खबर थी।
शनिवार सुबह डोंगरगढ़ पुलिस ने छापामार कर फार्म हाउस से शराब की सैकड़ों पेटियां जब्त की है। पुलिस कार्रवाई से पहले आरोपी फरार हो गया। जब्त शराब की बाजार में 20 लाख रुपए की ज्यादा की कीमत बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ इलाके करवारी गांव में रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में पुलिस ने आज सुबह दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस में भारी मात्रा में अवैध शराब को छुपाकर रखा गया है। पुलिस को मिली खबर उस वक्त सच साबित हुई, जब मौके से 432 पेटी शराब जब्त की गई।
पुलिस का कहना है कि शराब महाराष्ट्र से लाई गई है। वहीं घटनास्थल से पुलिस को प्लास्टिक की भारी मात्रा में बोतलें मिली है। ऐसी आशंका है कि महाराष्ट्र के शराब को फार्म हाउस में प्लास्टिक की बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने पूरे फार्म हाउस को अपने कब्जे में ले लिया है।
एक जानकारी के मुताबिक आरोपी रोहित नेताम का डोंगरगढ़ शहर में भी घर है। वह पुलिस को चकमा देकर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है। पुलिस आरोपी के अवैध शराब कारोबार में भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के पास अवैध शराब के कारोबार से जुड़े अहम जानकारियां भी हाथ लगी है। ऐसी आशंका है कि उक्त कारोबार के पीछे कुछ नामचीन लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस ऐसे लोगों की संलिप्तता को लेकर भी जांच में जुटी हुई है।