राजनांदगांव

पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करें कार्य अन्यथा होगी कार्रवाई
29-Mar-2025 3:36 PM
पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करें कार्य अन्यथा होगी कार्रवाई

नपं अध्यक्ष ने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बुधवार को निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक कर सेवा के संकल्प के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने अधिकारी-कर्मचारियों को आगाह किया कि उनका काम ऐसा हो कि कार्यों में पारदर्शिता व ईमानदारिता के साथ निकाय की छवि भी साफ-सुथरी नजर आए। 

बैठक में नपं अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने शाखावार निकाय के सभी कार्यालय प्रमुखों से वन-टू-वन उनसे जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ व उपयंत्री को निर्देश दिया कि पब्लिक सेक्टर से जुड़े सभी कार्य एक सप्ताह के अंदर डिस्पोजल होनी चाहिए।  बेवजह काम रोकने एवं गलत आचरण किए जाने तथा किसी तरह की अनुचित मांग या जनता से शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को कर्मचारियों के कार्यों की सतत मानिटरिंग और शाखाओं का रूटिन में डेली अपडेट लेकर उन्हें नियमित अवगत कराने का निर्देश दिया। 

 

बैठक मेें अध्यक्ष ने निकाय के जल, सफाई, प्रकाश व लोक निर्माण, राजस्व शाखा, लेखा शाखा, स्थापना शाखा के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री हरीशंकर  वर्मा, तिलक यादव, जलील रब्बानी, रामसाय पटेल, राजीव बारसागढे, सोफू जिलानी, दशरथ शर्मा,  दीपक सलामे, रामकुमारउपस्थित थे।


अन्य पोस्ट