राजनांदगांव

मोहारा में नि:शुल्क दंत शिविर, 91 मरीजों ने कराई जांच
29-Mar-2025 3:26 PM
मोहारा में नि:शुल्क दंत शिविर, 91 मरीजों ने कराई जांच

पार्षद श्रोती के प्रयास से सफल हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
नगर निगम के वार्ड नंबर 47 मोहारा में भाजपा पार्षद व शिक्षा विभाग के चेयरमैन आलोक श्रोती के विशेष प्रयासों से दंत शिविर का सफल आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज सुंदरा के बैनर तले आयोजित हेल्थ कैंप में डॉ. प्रकृति जोशी,  डॉ. वैष्णवी, डॉ. चैताली, डॉ. सागरिका, डॉ.  श्रुति, डॉ. सुष्मिता, डॉ.  रुचिका, डॉ.  रूपक, डॉ. नौमान, डॉ. नितेश आदि ने सेवाएं दी।

शिविर में पार्षद आलोक श्रोती सहित वार्ड के जागरूक निवासी परशुराम प्रजापति, देवकी देवांगन, मोहन तिवारी, लक्ष्मण प्रजापति, रामकुमार देवांगन, मीना सोनकर सहित पार्षद कार्यालय प्रभारी आरती देवांगन, लक्की देवांगन, पिंटू देवांगन, सोहन प्रजापति के विशेष प्रयासों से 91 मरीजों का दंत परीक्षण किया गया। गंभीर मरीज एक भी नहीं मिले, लेकिन 91 में से 80 के दांत सड़े पाए गए। कुल मरीज में 50 बच्चे थे। बाकी युवा और बुजुर्ग है। इनमें बच्चों के दांत चाकलेट आदि खाते रहने से सडऩे और बड़ों के दांत जर्दा पाउच आदि खाते रहने से सडऩे की बात सामने आई है। 


 

सभी दांत के मरीजों को रात्रि में सोने के पहले ब्रश करने की सलाह दी गई। वहीं सड़े दांत निकलवाने के इच्छुक मरीजों को डेंटल कॉलेज आने कहा गया है, जहां शुल्क में छूट देकर उपचार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट