राजनांदगांव

नदियों में पानी आने से बढ़ेगा जलस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च। इस वर्ष की गर्मी से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप के सहारे पेयजल आपूर्ति बंद होने की कगार पर है। वही मई-जून जैसे हालात मार्च महीने में ही दिखने लगे हैं। जिससे तालाब सूख गए हैं व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ दिख रहा है। वही इस भयावह स्थिति को देखते जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने जहां ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त की राशि जारी कराई है। साथ ही खैरागढ़, छुईखदान सहित गंडई क्षेत्रों में घटते जलस्तर की समस्या को देखते व लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गांव वाले खैरागढ़ पहुंचकर श्री सिंह के पास पेयजल व निस्तारी की समस्या को लेकर पहुंचकर अपनी गुहार लगा रहे हैं।
वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों में पानी नहीं होने के चलते मवेशियों को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से दूरभाष में संपर्क कर रानी रश्मिदेवी जलाशय (छिंदारी बांध) से पानी छोडऩे की बात कही है, जिस पर अधिकारियों ने छिंदारी बांध से पानी छोडऩे हेतु तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि छिंदारी बांध से पानी छोडऩे पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की नदियों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं छिंदारी बांध से पानी छोडऩे के बाद नदियों में पानी आ जाने से घटते जलस्तर को बढऩे में सहायता मिल जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के निस्तारी तालाब भी भरे जा सकेंगे।
जिससे गर्मी में हो रही पेयजल व निस्तारी की समस्या से निजात मिलेगा।