विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। ग्राम सुहेला अंचल के बिलाईडबरी और गोरदी गांव के बीच बन रहे 4 किमी लंबी सडक़ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा गंभीर अनियमितताएं किए जाने का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखा है। असल में चार करोड़ की लागत बन रही सडक़ की चौड़ाई कम कर दी गई है। स्टीमेट के हिसाब से इसकी चौड़ाई रोड सोल्डर और इससे लगे एरिया को मिलाकर 9.14 मीटर होनी चाहिए लेकिन यह लगभग साडे 6 मीटर के आसपास है। इस तरह ठेकेदार ने पैसे बचाने के लिए रोड शोल्डर के किनारे मुरूम नहीं डाली खास बात यह है कि साइट इंजीनियर का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार के कर्मचारियों को स्टीमेट के अनुसार काम करने के लिए कई बार कहा लेकिन वह उनकी बात नहीं मानते।
ज्ञात हो कि बिलासपुर के वर्षा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा उक्त मार्ग में स्टीमेट के अनुसार डाले जाने वाली मुरूम की चौड़ाई जमीन लेबल से 9.14 मीटर होनी था परंतु ठेकेदार द्वारा दोनों छोर पर 1.75 - 1.75 यानी 3 मीटर कम कर कई ट्रक मुरूम के रूप में लाखों रुपए बचा लिए गए हैं। मौके पर अभी सडक़ की चौड़ाई लगभग कुल 6.50 मीटर की है।
ग्रामीण बोले बिना पानी डालें गिट्टी बिछाई जा रही
ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ की चौड़ाई कम करने के बावजूद ठेकेदार द्वारा मार्ग अत्यंत गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है, उनके अनुसार ठेकेदार ने पुरानी कच्ची सडक़ की मिट्टी को बिना काटे उसके ऊपर ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, वहीं मुरूम के ऊपर डाली जाने वाली मिक्स गिट्टी भी बिना पानी मिलाए बिछाई जा रही है।
ठेकेदार के कर्मचारी हमारी बात नहीं सुनते
पीडब्ल्यूडी के साइड इंजीनियर विश्वनाथ कुर्रे ने बताया कि उनके द्वारा ठेकेदार को कई बार सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने हेतु कहा गया परंतु ठेकेदार के कर्मचारी सुनते ही नहीं है।
प्लिंथ की चौड़ाई 9.14 मीटर कर देंगे कंपनी
कंपनी के मालिक शुभम द्विवेदी ने कहा कि प्लिंथ की लंबाई 9.14 मीटर कर दी जाएगी। अभी फोकस 7 मीटर के उस भाग पर है जिसमें हैवी गाडिय़ां चलेगी। सडक़ पर पानी नियमित रूप से डाला जा रहा है।
ठेकेदार से सही काम करवा लेंगे एसडीओ
पीडब्ल्यूडी भाटापारा अनुविभाग के एसडीओ डीआर कौशिक ने कहा कि निर्माणाधीन सडक़ के निरीक्षण हेतु वे गुरुवार को इस बात पर आएंगे। उन्होंने कहा कि सडक़ की चौड़ाई साडे 3 मीटर डामर वाली और 1.75 - 175 मीटर के दोनों ओर के सोल्डर कुल मिलाकर 7 मीटर चौड़ाई ठेकेदार से करवा लेंगे।
सांसद प्रतिनिधि ने काम बंद करने की दी चेतावनी
ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 2 से 3 दिनों में इस स्पाट पर आने वाले सांसद सुनील सोनी के प्रतिनिधि आनंद यादव ने मौके पर से ही पीडब्ल्यूडी एसडीओ को फोन कर ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता के बारे में बताते हुए कहा कि रोड की चौड़ाई 9. 14 मीटर की जगह 6. 50 मीटर कर दी गई है। उन्होंने एसडीओ से कहा कि यदि विभाग द्वारा तत्काल सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने का काम नहीं किया जाता तो द्वारा ग्रामीणों के साथ सडक़ निर्माण का काम बंद करा दिया जाएगा।
ठेकेदार के कर्मचारी बात पर ध्यान नहीं देते सरपंच
बिलाई डबरी पंचायत के सरपंच रामानुज देवदास पूर्व सरपंच अश्वनी पाल उपसरपंच पुनाराम ध्रुव पंच रमेश कुमार रात्रे खुमान बारले विधारू निषाद आदि ने बताया कि काफी पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने काफी प्रसन्नता थी। साइड पर काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों को ठीक से रोलिंग करने और पानी डालने के लिए कहा जा रहा है परंतु हमारी बातों को पूरी तरह अनसुने कर रहे हैं।
5 की जगह 4 पाइप डाले गए गोरदी सरपंच
गोरदी सरपंच जितेन गहरे ने बताया कि मार्ग पर बनने वाले प्रत्येक पुलिया में सीमेंट की पांच पाइपलाइन डाला जाना है परंतु ठेकेदार द्वारा केवल चार पाइप ही जा रहा है। वही 18 पुल कहे जाने वाले चार दशक पहले बने सबसे पुराने पुलिया को स्टीमेट में शामिल नहीं है करके छोड़ दिया गया है जबकि हर बरसात में पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण वह इतना कमजोर हो चुका है कि कभी भी ढह सकता है।
अब आरटीआई के तहत मांगेंगे जानकारी गोपी साहू
शर्मा के प्रतिनिधि गोपी साहू ने बताया कि उन्होंने कई बार ठेकेदार और विभागीय इंजीनियर को मार्ग की चौड़ाई स्टीमेट के हिसाब से बनाने को कहा परंतु उसके द्वारा टालमटोल किया जा रहा मामले की सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने आरटीआई के तहत आवेदन देकर जांच कराने की मांग करने की बात कही है।