बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 सितंबर। आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डिजिटल अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। यह प्रयोगशाला स्पार्क साइंटिफिक लर्निंग, जिसका मुख्यालय पेन्सिलवानिया अमेरिका में स्थित है जो कि लगभग 45 देशों में कार्यरत है और जिसकी एक शाखा चेन्नई तमिलनाडु में है।
उन्हीं के तत्वाधान में इस अंग्रेजी भाषा की प्रयोगशाला को स्थापित किया गया। इस प्रयोगशाला में इंटरेक्टिव अंग्रेजी भाषा के सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा के व्याकरण, उच्चारण तथा उसके व्यावहारिक प्रयोग को सीखाने का प्रावधान उपलब्ध कराया गया है। छात्र, विशेषज्ञों द्वारा रिकॉर्ड किए गए मॉडल का उच्चारण कर सकते हैं। साथ ही अपने स्वयं के प्रदर्शन को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने कौशल में सुधार के आत्म मूल्यांकन कर सकते हैं।
इस अंग्रेजी भाषा की प्रयोगशाला के व्यावहारिक प्रयोग के लिए आधारशिला के शिक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रयोगशाला का प्रयोग अंग्रेजी भाषा सीखने के अलावा वर्चुअल वेबिनार तथा अन्य विषयों को सीखने के लिए भी किया जा सकता है। यह अंग्रेजी प्रयोगशाला शिक्षार्थियों को भाषा में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए एक अद्भुत मंच प्रदान करेगी।


