बलौदा बाजार
भाटापारा, 11 सितंबर। रविवार को अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र ने करोड़ों की लागत से एसबीआई चौक हिरमी में बने रेल एफसी-वे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान सुभाष चंद्र बसेर, जनप्रतिनिधि, संयंत्र के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
इकाई प्रमुख बसेर ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से लोगों के आवागमन और आपात स्थिति में बिना रेलवे फाटक में रुके सुगमता से यातायात संभव हो पाएगा। लोगों ने संयंत्र के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि हमेशा इस तरह के वृहद रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण पीडब्ल्यूडी अथवा रेलवे द्वारा कराया जाता है, लेकिन एक छोटे से ग्राम में करोड़ों की लागत से आवागमन के लिए एक निजी सीमेंट संयंत्र द्वारा ब्रिज का बनाया जाना प्रशंसा के योग्य है। इस अवसर पर कुथरौद, हिरमी, सकलोर, परसवानी, बरडीह, बुदगहन आदि ग्राम के जनपद सदस्य, सरपंच, पंचायत पदाधिकारी, ग्रामवासी व संयंत्र के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


